चंदौली, नवम्बर 13 -- चकिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लदबेदिया पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे दो प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चकिया कोतवाली अंतर्गत एक गांव के युवक का कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले में युवती के घरवालों ने युवक के खिलाफ चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें युवक जेल गया था। कुछ दिन बाद वह जेल से छूटकर घर आ गया था। घर आने के बाद दोनों के बीच फिर बातचीत होने लगी। इसी बीच गुरुवार सुबह दोनों ने चकिया नगर से सटे एक गांव के पीछे लदबेदिया पहाड़ी पर पहुंचे, जहां दोनों ने विषाक्त का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंद...