बिजनौर, फरवरी 18 -- क्षेत्र के गांव पीपला जागीर में विवाहित प्रेमी-युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवक दो बच्चों का पिता था, जबकि महिला के कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कस्बे के गांव पीपला जागीर निवासी विवाहित सौरभ (27 वर्ष) पुत्र बिरेद्र सिंह का गांव की ही दूसरे पक्ष की खुशबू पत्नी अमित से दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों हरिद्वार में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते थे। रविवार रात को हरिद्वार से गांव आकर भट्ठे के पास दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें बिजनौर ले गए, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह सौरभ का शव परिजन घर ले आए, जबकि खुशबू का शव अस्पताल में उसके परिजनों के पास रहा। ...