पलामू, अप्रैल 18 -- छतरपुर। 3 वर्ष पहले रामनवमी मेले से प्रेमी युगल का प्यार परवान चढ़ा और गुरुवार को छतरपुर पुलिस की मदद से दोनों की शादी छतरपुर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में कराई गई। दोनों के अभिभावकों की उपस्थिति में शादी कराई गई। प्रेमी की शादी तय हो जाने के बाद विवाद बढ़ा। मामला अंतत: पुलिस के पास पहुंचा और फिर प्रेमी युगल की शादी कराई गई। मुखिया राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस शादी से दोनों की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...