हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- बरही प्रतिनिधि। रसोइयाधमना बरही निवासी रंगीना कुमारी और करौंजिया चंदवारा निवासी तुलसी रविदास एक दूसरे को प्रेम करते थे। दोनों के परिवार के लोगों ने आपसी सहमति से मंगलवार को प्रेमी युगल का विवाह कराया। समाज और प्रशासन के कई लोग इसके भागीदार बने। विवाह प्रखंड परिसर स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में हुआ। विवाह की रस्म मंदिर के पुजारी अनुज शर्मा ने विधिवत करायी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार मौजूद थे। उन्होंने वस्त्र भेंटकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया। विवाह स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता मो. तौकीर रज़ा, वार्ड सदस्य जमुनी देवी, जीरवा देवी, बीएसए के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, बरही थाना की मालती कुमारी, अनुज यादव समेत ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...