गिरडीह, जुलाई 17 -- रेम्बा/झारखंडधाम। कथित प्रेमी बनकर युवती से डेढ़ लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही के बाल गोविंद यादव ने दो युवकों के खिलाफ मंगलवार हीरोडीह थाना में साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई। हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल को रेम्बा भेज सचिन और सौरभ नामक दो युवकों को हिरासत में लिया। दोनों सगे भाई बताए जाते हैं। पूछताछ के क्रम में कथित प्रेमी बनकर युवती से रुपए ठगने की बात सामने आई। युवकों के अभिभावक ने रुपए वापस करने की बात कही और भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं करने का बांड थाना में किया गया। दोनों युवकों का उक्त करतूत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...