नोएडा, जुलाई 25 -- दादरी। संवाददाता ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी पर मारपीट व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात आयुष नाम के एक युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर लिव इन में रहने लगे। पीड़िता ने बताया कि करीब छह महीने पहले झगड़ा होने पर आयुष ने उसके साथ मारपीट की। आयुष ने उससे 25 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि अब पैसे मांगने पर आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच...