कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना इलाके के एक गांव की महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ शुक्रवार को पड़ोसी गांव स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। शाम को घर लौटी तो उसकी 16 वर्षीय किशोरी लापता थी। काफी खोजबीन के बाद सुराग लगा कि करारी थाना इलाके के एक गांव का युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। शनिवार को महिला ने थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ अगवा करने की तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...