अमरोहा, दिसम्बर 12 -- लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्साई प्रेमिका शुक्रवार को शिकायत लेकर परिजनों के साथ थाने आ पहुंची। हालांकि बाद में पुलिस की मौजूदगी में हुई वार्ता के दौरान प्रेमी युवक शादी के लिए राजी हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का गांव के ही निवासी युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बीच बीते दिनों युवती ने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। इस पर गुस्साई युवती प्रेमी संग शादी करने की मांग को लेकर अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को थाने आ पहुंची। युवती ने धमकी दी कि यदि प्रेमी युवक ने उसके साथ शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी। हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन में युवक पक्ष को थाने पर बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में ...