बरेली, जनवरी 25 -- नवाबगंज। एक युवक ने अपनी प्रेमिका से बातचीत करने के लिए उसे मोबाइल दे दिया। कई दिनों तक प्रेमिका ने इस फोन से अपने प्रेमी से बातचीत की। जिसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हुई तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया। प्रेमिका के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से इसकी शिकायत की तो वह उनसे मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी को पकड़ कर थाने ले आई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गावं में रहने वाली एक युवती का अपने गांव में ही रहने वाले एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के पास मोबाइल फोन न होने पर वह अक्सर अपनी मां के फोन से प्रेमी से बात करती थी। एक सप्ताह पूर्व प्रेमी ने उसे मोबाइल फोन खरीद कर दे दिया। जिससे वह अपने प्रेमी से बात करने लगी। रविवार को प्रेमिका के परिजनों ने उसे फोन पर बात करते देख उससे मोबाइल छीन ...