बिजनौर, जून 9 -- तीन बच्चों की मां से मिलने गए प्रेमी को मोहल्ले को लोगों ने जमकर पीटा और रात में ही महिला के साथ निकाह करा दिया। धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का धामपुर से सटे गांव की विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके तीन बच्चे हैं। रविवार रात करीब 11 बजे प्रेमी बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। प्रेमी को घर के अंदर जाता देख मोहल्ले को लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। काफी संख्या में गांव के अन्य लोगों को एकत्रित कर लिया। घर का अंदर से दरवाज़ा खुलवाकर प्रेमी व प्रेमिका को पकड़ लिया। प्रेमी की जमकर धुनाई करने के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुला लिया। परिजनों व प्रेमी के निकाह करने से इनकार करने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस का हवाला देते हुए कार्रवाई की धमकी दे दी। पुलिस कार्रवाई के डर से प्रेमी ...