लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई। किशोरी की मां ने प्रेमी के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह और उसका पति हिमांचल प्रदेश में रहकर काम करते हैं। घर में उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी दादी के साथ रहती है। शनिवार को गांव निवासी दीपांशु पुत्र हरीशंकर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...