लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 25 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती की मां ने युवक पर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 28 अप्रैल की सुबह 11 बजे उसकी पुत्री को गांव निवासी अरविन्द कुमार पुत्र रामनरेश शादी करने का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। महिला ने पुलिस से उसकी पुत्री बरामद कराने की मांग की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...