बिजनौर, जून 4 -- इंस्ट्राग्राम पर हुए प्यार में लगभग एक सप्ताह पहले बच्चों सहित प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका को पुलिस का बढ़ता दबाव देखकर उसके मायके भेज दिया। शेरकोट पुलिस महिला के पति को साथ लेकर महिला को साथ ले आई। गौरतलब है कि मोहल्ला खुराड़ा निवासी रिंकी पत्नी सतपाल गत 27 मई को अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने प्रेमी बिजनौर निवासी इकरार के पास चली गई थी। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस महिला व उसके प्रेमी की तलाश में लगी थी।पुलिस का दबाब बढ़ते देख प्रेमी महिला को उसके मायके थाना नहटौर के गांव नरेला छोड़ गया। महिला के मायके से सूचना मिलने पर पति ने शेरकोट पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस महिला को उसके मायके से बरामद कर लाई। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण में वि...