कन्नौज, जुलाई 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने प्रेमी के साथ शनिवार को रफूचक्कर हो गई थी। रविवार की शाम युवती सौ शैय्या पुलिस चौकी पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। हालांकि इस बीच युवती के परिजन भी पहुंच गए। कोतवाली की सौ शैय्या पुलिस चौकी इंचार्ज राममनोज द्विवेदी ने बताया कि रविवार की शाम एक युवती उनके पास पहुंची और उसने बताया कि वह किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने घर से शनिवार को चली गई थी। उसे अपने परिजनों से डर लग रहा है। इसलिए वह अपने घर नहीं जाना चाहती। उन्होंने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दी। परिजन भी चौकी पर पहुंच गए। पुलिस और परिजन युवती को समझाने में जुटे थे, लेकिन वह घर वापसी के लिए कुछ शर्ते रख रही थी। देर शाम तक परिजनों और युवती के बीच वार्ता का दौर...