सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती एक सप्ताह पूर्व जेल में 20 साल की सजा काट रहे प्रेमी के घर जाकर रहने लगी। बुधवार को लड़की के परिजन पहुंचे, तो उसने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। इस पर परिजनों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी के घर के बाहर धरना दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और लड़की के परिजनों को थाने ले आई। देर रात तक मामले कोई नतीजा नहीं निकल सका। मामला दो वर्गों से जुड़ा है, जिसके चलते तनाव व्याप्त है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2022 में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला नवाबगंज निवासी दूसरे वर्ग का युवक साकिब उक्त युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था, तब युवती नाबालिग थी। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय हिंदू संगठनों ने आर...