गोरखपुर, जून 25 -- पीपीगंज। कोलकाता की रहने वाली 35 वर्षीय महिला को ऑटो चालक से प्यार हो गया। बुधवार को पीपीगंज इलाके में उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया। महिला ने बताया कि 16 माह पहले बातचीत शुरू हुई थी। बाद में प्यार बदल गया। फिर दोनों लगभग एक वर्ष तक रिलेशनशिप में गोरखपुर शहर के एक मोहल्ले में रहते थे। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। शादी का दबाव देने पर युवक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...