पीलीभीत, सितम्बर 2 -- मझोला,संवाददाता। प्रेमी के धोखा देने से नाराज होकर एक युवती ने प्रेमी के घर जाकर विषाक्त पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने प्रेमी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव कब्जेे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने न्यूरिया पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय बहन को उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक ने उसके अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसका शारीरिक उत्पीड़न किया गया। बाद में युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने कई बार अपने प्रेमी से शादी करने का दबाव बनाया लेकिन वह साफ मुकर गया। इससे उसकी बहन मानसिक अवसाद में आ गई। 31 अगस्त...