सहारनपुर, सितम्बर 20 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव दुमझेड़ा के जंगल में छात्र माहिल की पीटकर हत्या के मामले में मृतक की मां ने प्रेम संबंध के चलते चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया थी। शनिवार को माहिल की प्रेमिका ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि थाना चिलकाना के गांव दुमझेड़ा निवासी माहिल (20) पुत्र चमनलाल कक्षा 11 का छात्र था। गुरुवार शाम माहिल बाइक पर गेहूं पिसवाने के लिए चिलकाना जाने को निकला था। इसी बीच माहिल का शव गांव दुमझेड़ा के जंगल में पड़ा मिला था। पास में डंडा और बाइक खड़ी थी। पुलिस की जांच सामने आया था कि माहिल की डंडों से पीटकर हत्या की गई है। ...