प्रयागराज, नवम्बर 15 -- भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से शनिवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में त्रिधारा नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व संस्कृति मंत्री सुभाष पांडेय, विशिष्ट अतिथि इविवि संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रो. हरिदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की। महोत्सव के पहले दिन व्यंग्य साहित्यकार हरिशंकर परसाई के लिखित मूल नाटक प्रेमियों की वापसी का नाट्य रूपांतरण प्रवीण शेखर, अमर सिंह और सक्षम मिश्रा ने किया है। नाट्य संस्था बैकस्टेज की ओर से मंचित नाटक की परिकल्पना व निर्देशन नाट्य निर्देशक प्रवीण शेखर ने किया। इस अवसर पर कलाकारों ने सशक्त संवाद और बेजोड़ अभिनय से नाटक के माध्यम से नाटक की सार्थक प्रस्तुति की। रंग विन्यास से सजे नाटक में दिखाया गया कि मृत्यु क...