मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली चौक के समीप शुक्रवार की शाम प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को लड़की के परिजनों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लोगों को जुटता देखकर लड़की पक्ष के लोग मौके से भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसके पक्ष के एक लड़के को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाया। दोनों के परिजन को बुलाया गया। थाने पर लड़के ने दोबारा लड़की से नहीं मिलने व फोन करने की बात कही। थाने पर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...