मुरादाबाद, मई 2 -- उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली एक युवती का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से चल रहा था। उसने गुरुवार की रात प्रेमी के घर धावा बोलकर जमकर हंगामा किया। बताते हैं कि प्रेमी युगल की मुलाकात उत्तराखंड की एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुई थी। कुछ दिन से प्रेमी के बीमार हो जाने पर वह फैक्ट्री नहीं जा पा रहा था। प्रेमिका अपने प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी। कोई चारा न देख प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर आ गई। इसके बाद युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका व दोनों के परिजनों को से वार्ता की तो शादी के लिए रजामंदी हो गई। बहुत जल्द प्रेमी युगल की शादी कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...