लखीसराय, जनवरी 29 -- हलसी, एक संवाददाता। प्रेमिका के पिता ने प्रेमी संदीप की हत्या कर शव को नहर में गाड़ दिया था। मामला हलसी थाना क्षेत्र के बेला गांव की है। पुलिस अनुसंधान एवं प्रेमिका के पिता पर सख्ती बरते जाने के बाद मंगलवार को पुलिस ने गांव के पास से गुजरे एक नहर से युवक का शव बरामद किया। पुलिस हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोप में प्रेमिका के पिता धर्मराज राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। लापता युवक संदीप के शव बरामद होने एवं प्रेमिका के पिता की गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ शिवम कुमार ने किया है। जानकारी के अनुसार बेला गांव के अरविंद कुमार के पुत्र संदीप कुमार 18 वर्ष की गांव की ही एक लड़की से प्रेम हो गया। गांव के ही युवक संदीप से प्रेम प...