नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। याकूबपुर गांव में शुक्रवार देर रात प्रेमी ने पीजी में घुसकर 25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि याकूबपुर गांव में 25 वर्षीय सोनू नामक युवती पीजी में रहती थी। उसका कृष्णा नामक युवक से प्रेम संबंध था। शुक्रवार की रात को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर कृष्णा ने पीजी में उसे गोली मार दी। घटना में युवती की मौत हो गई है। डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कृष्णा मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। डीसीपी ने ...