मथुरा, अक्टूबर 3 -- वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए दो बच्चे ग्वालियर से मथुरा पहुंच गए। बिना बताए घर से निकले बच्चों के लापता होने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो और फोटो सर्कुलेट किया तो मथुरा रेलवे स्टेशन पर दोनों मिले। इसके बाद जीआरपी ने दोनों को परिजनों की मौजूदगी में एमपी पुलिस को सौंप दिया। कंट्रोल रूम आगरा से मथुरा जीआरपी को गुरुवार की रात सूचना मिली कि दो बच्चे घर से बिना किसी सूचना के निकल आए हैं। दोनों की लोकेश मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिली है। कंट्रोल रूम ने दोनों बच्चों का फोटो भी साझा किया। इस सूचना पर जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने थाने रात्रि ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक दुष्यंत कुमार कौशिक को बच्चों की फोटो थाने के ग्रुप के माध्यम से साझा...