फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र में मंदिर की कोठरी में मिले युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। नगला भारा निवासी 30 वर्षीय प्रेम शंकर पुत्र अमर सिंह शुक्रवार का शव शिव मंदिर के समीप बनी कोठारी में पड़ा मिला था। वह तीन दिन पहले घर से सब्जी लेने को निकला था। उसके बाद लौट कर नहीं आया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी। परिजनों ने थाने में उसके बारे में सूचना दी थी। उसका शव कोठरी में बरामद हुआ। वह शराब पीने का आदी था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक एका ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रेम शंकर का गला घोंटा गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर ज...