चम्पावत, मई 30 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत पाटन पाटनी के प्रेमनगर में जल संस्थान ने वाहनों से पेयजल बांटना शुरू किया। इससे पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत मिली। ग्रामीणों की मांग के बाद जल संस्थान ने प्रेमनगर क्षेत्र में वैकल्पिक जल आपूर्ति की व्यवस्था शुरू की है। विभाग शुक्रवार को हाइड्रिल गेट, प्रेमनगर, पंचायत घर और कनेड़ा तोक में चार स्थानों पर टैंकरों से सुबह शाम पेयजल बांटा। स्थानीय ग्रामीण खष्टी बल्लभ पांडेय ने बताया कि लंबे समय से पेयजल योजना की प्रगति ठप पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद विभाग ने टैंकर से पेयजल बांटना शुरू किया। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि योजना बनने तक टैंकर पानी बांटा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...