बरेली, नवम्बर 23 -- घर में ही एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच में उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ प्रेमनगर प्रयागराज चौधरी ने बताया कि मोहल्ला भूड़ कानूनगोयन निवासी 29 वर्षीय अंकित श्रीवास्तव शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर में मृत अवस्था में मिले। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की लेकिन शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। जानकारी में आया है कि करीब छह महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। दोपहर में वह अपनी पत्नी प्रियंका को बिहारीपुर स्थित मायके में छोड़कर आए थे और घर में अकेले थे। परिवार वालों ने बताया है कि उन्हें लिवर की बीमारी थी और वह शराब के आदी थे। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उसके बाद ही मौत का सही कारण पता ...