देहरादून, मई 20 -- प्रेमनगर व्यापार मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मंडल के प्रधान भूषण भाटिया ने कहा कि बाजार में जाम की मुख्य वजह बन रही सब्जी की ठेलियों को बाजार से हटाना है। इसमें पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा। ताकि बाजार में जाम न लगे। इस पर सभी व्यापारियों में सहमति बनी। वक्ताओं ने कहा कि व्यापारी फुटपाथ पर सामान न सजाएं। मौके पर फकीरचंद, विक्की खन्ना, चरणजीत भाटिया, रवि भाटिया, महेश शर्मा, राजेश भाटिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...