मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के कस्बा निवासी व्यक्ति ने गांव निवासी युवक पर पुत्री को प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील फोटो बनाने व रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मजदूरी करता है। गांव निवासी युवक ने उसकी पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर ब्लैकमेल करना चाहता है। बार बार आरोपी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पीड़ित ने अपनी लड़की की शादी मुजफ्फरनगर के निकट गांव में तय कर शादी की तैयारी पूरी कर ली थी। आरोपी ने होने वाली रिश्तेदारी मे फोन कर रिश्ता तुड़वा दिया। जिससे पीड़ित को मानसिक आर्थिक क्षति प...