लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सआदतगंज की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने अपने पति (हिंदू) और ससुरालीजनों समेत पांच के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि जब वह 14 साल की थी तो पति ने प्रेम जाल में फंसाकर उसका शोषण किया। फिर शादी कर ली और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। विरोध पर उन्होंने 10 लाख रुपये हड़प लिए। बेटी को छीन लिया और दूसरी शादी कर ली। इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी मूल रूप से कानपुर जनपद के महाराजपुर का रहने वाला है। वह वर्ष 2008 में जब पीजीआई इलाके में रहता था तब उससे मुलाकात हुई थी। पीड़िता के मुताबिक उस समय उनकी आयु 14 बरस की थी। आरोपी ने अपना धर्म छुपाकर प्रेम जाल में फंसाकर शोषण किया। चार जून 2020 को हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इसके ब...