समस्तीपुर, अगस्त 1 -- ताजपुर। डॉ. एलकेवीडी कालेज ताजपुर में हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रेमचंद की साहित्य साधना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. प्रभात रंजन कर्ण ने की। संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता कुमारी एवं सहसंयोजक डॉ. अखिलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने की। मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण ने प्रेमचंद के संदर्भ में कहा कि प्रेमचंद हिंदी के महान साहित्यकार थे। उन्होंने अपनी लेखनी द्वारा हिंदी साहित्य को समृद्ध किया। मुख्य वक्ता डॉ.अखिलेश कुमार ने प्रेमचंद के व्यापक साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद हिंदी के मह...