हरिद्वार, जुलाई 31 -- बहादराबाद, संवाददाता। हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार प्रेमचंद की 144वीं जयंती के अवसर पर एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के लिट्रेरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने प्रेमचंद के साहित्य को समझते हुए मौलिक लेखन गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि चौहान और उप-प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय ने प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने 'प्रेमचंद और आज का समाज विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने प्रेमचंद जी के जीवन संघर्ष, उनकी कहानियों में छिपे सामाजिक संदेश और आज के परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा की। कार्यक्रम में शिक्षिका अनीता चौहान एवं अनु पठानिया ने...