वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के पैतृक गांव लमही में भू-माफियाओं द्वारा धीरे-धीरे अवैध कब्जा किया जा रहा है। यह बात अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार के कार्यालय से जारी पत्र में कही गई है। मई महीने की 10 तारीख को जारी पत्र के आलोक में क्षेत्रीय लेखपाल लगातार लमही के चक्कर लगा रहा है। वहीं बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार लाव-लश्कर के साथ स्वयं लमही पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने उन्हें कब्जा किए गए भूखंडों के बारे में जानकारी दी। लमही में बने प्रेमचंद सरोवर के आसपास डेढ़ एकड़ से अधिक भूखंड कब्जा कर लिए जाने के साथ ही प्रेमचंद स्मारक के ठीक सामने वाले भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण की भी जानकारी दी गई। प्रेमचंद स्मारक स्थल के ठीक सामने कब्जा करने के लिए वहां जनसुविधा के तहत बनवाई गई पेजयल की टंकी ध्वस्त कर...