मधुबनी, अगस्त 1 -- मधुबनी, एक संवाददाता। जगदीश नंदन कॉलेज के सभागार में गुरुवार को हिंदी विभाग के द्वारा कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. फूलो पासवान ने दीप प्रज्वलित कर प्रेमचंद जयंती का शुभारंभ किया। अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. फूलो पासवान ने कहा कि प्रेमचंद प्रसिद्ध कहानीकार एवं उपन्यासकार के साथ महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि फटे-जूते उनकी सादगी का गवाह है जिसकी चर्चा साहित्यकारों ने की। उन्होंने प्रेमचंद का साहित्यिक परिचय देते हुए कहां की प्रेमचंद की रचनाओं में आदर्शवाद और यथार्थवाद का वर्णन है। उनकी रचनाओं में दलित विमर्श, कृषक विमर्श एवं स्त्री विमर्श देखने को मिलता है। मुख्य वक्ता के...