बदायूं, जून 4 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में शहर के डीएम रोड़ सिविल लाइन बी-95 निवासी श्री प्रेमचंद्र शर्मा 61 वर्ष पुत्र वंशीधर शर्मा ने स्वप्रेरणा से देहदान का संकल्प लिया। एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकत्याज हुसैन तथा लैब टेक्नीशियन/बॉडी इंजेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा देहदान का पंजीकरण कराया गया एवं संकल्प पत्र भरवाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने प्रेमचंद्र शर्मा को देहदान का संकल्प प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. पारूल सक्सेना, डॉ. अदिति चौधरी, पुष्पेंद्र पाल, टिंकू कश्यप, अशोक कुमार, रूबी गुप्ता सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...