बिजनौर, मई 26 -- जिले में रविवार तड़के झमाझम बारिश के बाद दिनभर मौसम सुहाना बना रहा, जबकि दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। रविवार को अधिकतम पारे में भी करीब आठ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और 28 एमएम बारिश हुई। जबकि कई स्थानों पर जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई। इसके साथ ही जिले में कई स्थानों पर बिजली लाइनों में फाल्ट की समस्या से दो चार होना पड़ा। जिलेवासियों को पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लोग सुबह शाम अपने घरों से निकल रहे थे, जबकि दोपहर को बाजारों तक में सन्नाटा परसा रहता था। शनिवार रात मौसम अचानक बदल गया और ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई। जबकि रविवार तड़के झमाझम बारिश हुई। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाएं रहे। इसस...