सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिलव्यू पब्लिक स्कूल सिमडेगा में सोमवार से प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 का प्रवेश आरंभ हो गया है। पहले दिन छोटे-छोटे नन्हे विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में उत्साह के साथ कदम रखा। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के स्वागत के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारें, खिलौने और आकर्षक सजावट की व्यवस्था की। शिक्षकों ने बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय से परिचित कराया। प्रधानाचार्या पूनम मिलिंद ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण पद्धति,स्मार्ट क्लासरूम एवं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा एवं उत्कृष्टता प्रदान...