टिहरी, मई 16 -- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी द्वारा प्री पीएचडी अनिवार्य पाठ्यक्रम 2024-25 के समापन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो डीएस कैंतुरा ने प्री पीएचडी कोर्स की महत्ता को बताते हुए कहा कि पूर्व में बिना प्री पीएचडी कोर्स के पीएचडी हो जाती थी। लेकिन वर्तमान में प्री पीएचडी कोर्स होने के बाद से शोध की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। प्री पीएचडी पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी डा डीपीएस भंडारी ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र-छात्राओं को संयम, अनुशासन एवं शालीनता को अपनाने का सुझाव दिया। डॉ हंसराज बिष्ट ने छात्रा-छात्राओं को अध्ययन के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी कैंपस के...