कुशीनगर, सितम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर हुदा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा किए गए सर्वे का पिछले 20 जुलाई से 30 अगस्त तक ग्रामवार सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद जिले के सभी 14 गन्ना समितियों के 1560 ग्रामों व मजरों में सर्वे- सट्टा संबंधित आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया। एक सितंबर से प्री-कैलेन्डर (कच्चा कैलेन्डर) किसानों को वितरित किया जा रहा है। इसमें प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए आगामी 15 सितंबर से 25 सितंबर तक सभी समितियों पर सट्टा प्रदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए समितिवार शिड्यूल जारी किया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसान विभागीय वेबसाइट व ई गन्ना ऐप पर प्रदर्शित सर्वे का किसान मिलान करके अपनी आपत्ति वेबसाईट पर आनलाईन शिकायत माध्यम से या टोल फ्री ...