बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बेगूसराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के क्रम में सर्विस मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों की मतगणना से पूर्व प्री-काउंटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन बेगूसराय में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल बेगूसराय तथा बखरी के सहायक निर्वाची अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को इसकी कार्यप्रणाली, डाक मतपत्रों की स्कैनिंग, कोडिंग तथा डेटा अपलोड की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...