भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददता। भदोही प्रीमियर लीग सीजन चार के खिलाड़ियों की बोली बुधवार को लगाई गई। इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर भदोही जिले में होने जा रहे भदोही प्रीमियर लीग सीजन चार के खिलाड़ियों की निलामी गई। इस दौरान अध्यक्ष अतुल तिवारी ने बताया कि कुल 135 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। जिसमें कुछ खिलाड़ी की बोली लगी लेकिन उन्हें कोई नहीं लिया। आठ टीम मालिकों ने 15 प्लस पांच खिलाड़ियों को लिया जिसमें 120 खिलाड़ियों की निलामी करके उनका चयन किया गया। ज्ञानपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई पदाधिकारियों के बीच खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष्ज्ञ शिवम शुक्ला, अंकित दूबे, दिनेश जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...