टिहरी, दिसम्बर 10 -- प्रतापनगर ब्लॉक के उपली रमोली पट्टी के रैका सौड़ में आयोजित सेम नागराजा प्रीमियर लीग का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में मंदार विजेता और खुरमुला उपविजेता रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी और 51 हजार रुपये की धनराशि नकद पुरस्कार के रूप में भेंट की गई। 24 दिनों तक चली प्रीमियर लीग में 30 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। रैका सौड़ के मैदान में आयोजित सेम नागराजा प्रीमियर लीग का प्रतापनगर की ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार ने समापन करते हुए विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की। उन्होंने विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता को 21 हजार की नकद धनराशि भी भेंट की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है,उनके केवल मंच उपलब्ध कराने की जरूरत है। कहा कि सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। फाइनल मुकाब...