लखीमपुरखीरी, जून 3 -- मढ़िया घाट। क्षेत्र के लिधियाई गांव में टूर्नामेंट का आयोजन हरदेव राजा क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। इसमें द इंडियन पब्लिक स्कूल खखरा के प्रबंधक अजय शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि गौरव शुक्ला एवं शिव कुमार गुप्ता ने टूर्नामेंट का शुभारंभ रिबन काट कर किया। मैच मैगलगंज सुपर ज्वाइंट्स एवं लिधियाई इंडियंस के बीच हरदेव राजा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें लिधियाई इंडियंस ने 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की l लीग का आयोजन रवि अवस्थी, अमित शुक्ला, गौरव सिंह मुबारकपुर, दीपेंद्र मिश्रा, ठाकुर अमित सिंह, शेरा मिश्रा आदि ने किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...