गौरीगंज, मार्च 18 -- अमेठी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन शिक्षकों, शिक्षामित्र व अनुदेशक के मध्य आयोजित अमेठी टीचर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक प्रमोद तिवारी ने बताया कि फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सीजन 3 में अमेठी टीचर प्रीमियर लीग में कुल 12 विकास क्षेत्र की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कुल 26 मैच खेले गए। सेमीफाइनल विजेता संग्रामपुर और सिंहपुर के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...