भदोही, दिसम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में भदोही प्रीमियम लीग सीजन चार ट्राफी की तैयारी करीब पूर्ण हो गई है। ट्राफी का अनावरण बुधवर को अध्यक्ष अतुल तिवारी, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला एवं संयोजक उत्कर्ष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की। अध्यक्ष अतुल तिवारी ने बताया कि वीएनजीआईसी मैदान में भदोही प्रीमियम लीग का भव्य शुभारंभ खेल मंत्री एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। प्रीमियम लीग को लेकर खिलाड़ियों और पदाधिकारियों में खास ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन का मैच किंग आफ ज्ञानपुर और मंगलम ईंट उद्योग के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र दूबे राजन, पवन सिंह रघुवंशी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...