पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पाकुड़िया में नव निर्मित 50 बेड वाले प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार को महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पाकुड़िया में सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नव निर्मित 50 बेड वाले प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल बन कर तैयार है। अस्पताल उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...