गौरीगंज, नवम्बर 28 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक प्रीतिभोज कार्यक्रम में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने फायर करने का आरोप भी लगाया है। गुरुवार की शाम कटरा राजा हिम्मत सिंह में प्रीतभोज कार्यक्रम का आयोजन था। वहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में नितिन पासी व दो अन्य घायल हो गए। सीएचसी ले जाने पर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने नितिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाई। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...