सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- चोपन,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय प्रीतनगर गड़हीडीह स्थित पावन रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दो जनवरी से आयोजित होने वाली भव्य रामकथा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। रामकथा के सफल आयोजन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से रविवार को कार्यक्रम स्थल समाज कल्याण राज्यमंत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा, सुरक्षा, प्रकाश, ध्वनि एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि रामकथा के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों, संस्कारों एवं जीवन मूल्यों का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, जिससे समाज में नैतिकता, भाईचारे और सद्भाव की भावना को बल मिलेगा। राज्यमंत्री क्षेत्र के समस्त राम भक्तों से सपरिवार रामकथा में उप...