बुलंदशहर, जनवरी 24 -- महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शनिवार को 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 11वीं की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य नरेंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार बंसल, उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, प्रबंधक कपिल अग्रवाल, उप प्रबंधक सचिन बंसल व कोषाध्यक्ष डॉ. बकुल तायल ने किया। अतिथियों ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही भविष्य में बेहतर लक्ष्य का चयन करने सही कार्य करें। इस दौरान यश गुप्ता को मिस्टर फेयरफेल, प्रियांशी चौधरी मिस फेयरवेल, अंश कुमार को हेड ब्वॉय, खुशी को हेड गर्ल, निशांत भारद्वाज को...