संभल, जून 16 -- विकासखंड असमोली निवासी प्रियांचल यादव ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। प्रियांचल यादव की ऑल इंडिया रैंक 1562 एवं कैटिगरी रैंक 501 प्राप्त की है। प्रियांचल यादव ने बताया की उन्होंने ये परीक्षा तीसरी बार दी है। अभी तक सोशल मीडिया नहीं चलाया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया। उधर सिरसी के बहमन पब्लिक स्कूल के छात्र सुल्तान सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद हारून निवासी ताहरपुर ने नीट परीक्षा 2025 में 518 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य शोभित रस्तोगी ने छात्र तथा उसके परिजन को बधाई दी। उधर संभल के बाल विद्या स्कूल की छात्रा खनक नीट परीक्षा में 467 अंक प्राप्त कर 95.63 परसेंटाइल हासिल किया है। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। खनक न...